
माधव नेशनल पार्क में टाइगर आते ही उड़ेगा हेलीकाप्टर, सीएम शिवराज का ट्वीट
शिवपुरी। माधव नेशनल पार्क में तैयार हो रही टाइगर सफारी में टाइगर के आते ही पर्यटकों के लिये हेलीकप्टर की सेवा उपलब्ध हो सकती है। मसलन ग्वालियर, खजुराहो आदि के पर्यटको को लाने ले जाने के लिये पर्यटक स्थलों से जोड़ते हुए हेलीकप्टर सेवा आरम्भ करने की सरकार की मंशा है। सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए इस तरह के इरादे जाहिर किये हैं। हालांकि पर्यटन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया हवाई पट्टी विकसित करने का इरादा भी रखते हैं। बता दें कि माधव नेशनल पार्क में टाइगर सफारी के लिये केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया खासे प्रयासरत हैं। बल्कि युवराज महा आर्यमन सिंधिया भी पार्क विजिट करते रहे हैं। शिवपुरी जिले की पत्थर खदानों के बन्द होने के बाद अब इकलौती पर्यटन की ही संभावना बचती है जो जिले को रोजगार से जोड़ सकती है। इसके लिये जिला पर्यटन संवर्धन समिति के अध्यक्ष अरविंद तोमर, कलेक्टर अक्षय कुमार भी विशेष रूप से प्रयत्नशील हैं। साथ ही केबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने भी पर्यटन की संभावना के मद्देनजर नगर को महा नगरीय थीम रोड की सौगात दी है जिससे पर्यटकों को नगर में आने के बाद बेहतर अनुभव हो सकेगा। इतना ही नहीं उन्होंने अन्य सड़कों को बनाकर भी नगर की सूरत बदल डाली है। इसके साथ राष्ट्रीय खेलों के हिसाब से स्टेडियम को विकसित किया है वहीं राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज जिसे खासतौर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लेकर आये उसे सवारने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसके अलावा सतनवाड़ा के rgpv यूआईटी कॉलेज से लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज के साथ जिले को उच्च शिक्षा का हब भी केबिनेट मंत्री बनाने में जुटी हुई हैं।

( Hide )
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
पटेल नगर में नालियों की दुर्दशा। घरों मैं भर रहा है पानी। नालियों की सफाई करवाई जावे। अतिक्रमण होने की वजह से नहीं हो पा रही है सफाई।
जवाब देंहटाएं