शिवपुरी। खटीक समाज की आज दिनांक 13/3/2022 को बैठक संजय कालोनी खटीक धर्मशाला पर आयोजित की गई। जिसमें समाज द्वारा दिनांक 12/5/2022 को सामूहिक विवाह सम्मेलन नरहरी प्रसाद शर्मा के बाड़े खिननी नाके पर आयोजित करने का निर्णय हुआ। साथ ही समाज के चुने हुए प्रतिनिधियों ने अपने स्वयं के व्यय से नियमनुसार समाज हित में दान देने की घोषणा की। मदन सेजवार एक लाख रुपए, मुकेश पचास हजार रुपए, जे डी तरेटिया इक्कीस हजार रुपए, गोपाल रहोरा इक्कीस हजार रुपए, गोपाल रहोरा इक्कीस हजार रुपए, राजू महाते पच्चीस हजार रुपए, धर्मेन्द्र सभापति इक्कीस हजार देने घोषणा की। बैठक में श्री ओमप्रकाश खटीक पूर्व विधायक, जिला खनिज अधिकारी श्री भदकारिया, विष्णु भदकारिया पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी, दिनेश रहोरा सरपंच, मदन पचोरी, राजू सेजवार मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें