शिवपुरी। नगर में वीर तात्या टोपे शाखा शिवपुरी के आतिथ्य में भारत विकास परिषद मध्य भारत उत्तर प्रांत का प्रांतीय निर्वाचन संपन्न हुआ।जिसमें निर्वाचन पर्यवेक्षक के रुप में राष्ट्रीय मंत्री श्री प्रदीप जी अग्रवाल उज्जैन से शामिल हुए जबकि उन्होंने निर्वाचन पर्यवेक्षक के दायित्व को सफलतापूर्वक निर्वाह करते हुए नवीन दायित्व धारियों के निर्वाचन को सुगम बनाया। दिनांक 13 मार्च 2022 शिवपुरी के होटल मातोश्री में प्रथम उद्घाटन सत्र में मंचासीन राष्ट्रीय महालेखा परीक्षक अरुण डागा जी, राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री डॉ के एस मंगल जी, निर्वाचन पर्यवेक्षक राष्ट्रीय मंत्री श्री प्रदीप जी अग्रवाल, राष्ट्रीय मंत्री आर के चोपड़ा जी, प्रांत अध्यक्ष डॉ हेमंत मोदी जी तथा प्रांतीय महासचिव अमित जैन शाखा अध्यक्ष दीपक सिंघल जी शाखा सचिव संदीप अग्रवाल जी मंचासीन थे। उद्घाटन सत्र में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन, वंदे मातरम के बाद स्वागत स्वागत उद्बोधन शाखा अध्यक्ष एवं शाखा प्रांत अध्यक्ष द्वारा दिया गया। तत्पश्चात प्रांतीय महासचिव द्वारा प्रतिवेदन रखा गया। उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंत्री डॉक्टर केएस मंगल जी ने अपना पाथेय प्रदान किया। इसी क्रम में निर्वाचन संबंधी भूमिका निर्देशों के लिए पर्यवेक्षक श्री प्रदीप जी अग्रवाल में अपना मार्गदर्शन प्रदान किया।निर्वाचन सत्र में अध्यक्ष, महासचिव कोषाध्यक्ष तीनों पदों के लिए दो दो नामांकन प्राप्त हुए जिनके बीच में मत विभाजन कर पर्यवेक्षक ने निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई। सत्र 2022 -23 के लिए मतगणना के पश्चात निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री प्रदीप अग्रवाल जी ने अध्यक्ष पद हेतु श्री युगल गर्ग जी, महासचिव पद हेतु श्री सुधीर अग्रवाल जी तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु डॉ रूपेश श्रीवास्तव जी के नामों की घोषणा की। वर्ष 2022- 23 की नवनिर्वाचित टीम को संपूर्ण सदन ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। तृतीय सत्र में नवनियुक्त पदाधिकारियों का मंच से सम्मान किया गया तथा तीनों ने भविष्य को लेकर अपनी कार्य योजना सदन के समक्ष रखी। नवीन पदाधिकारियों को शुभकामना संदेश क्षेत्रीय मंत्री सेवा श्री आरके चोपड़ा जी द्वारा तथा राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री डॉ के एस मंगल जी द्वारा प्रदान किया गया। इस सत्र का अध्यक्षीय उद्बोधन राष्ट्रीय महालेखा परीक्षक सीए श्री अरुण डागा जी द्वारा दिया गया। शाखा की ओर से सचिव संदीप अग्रवाल जी तथा प्रांत की ओर से प्रांतीय महासचिव अमित जैन ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का प्रारंभिक संचालन वीर तात्या टोपे शाखा की सदस्य श्रीमती रेनू जी ने तथा शेष सत्रों का संचालन प्रांतीयमहासचिव अमित जैन द्वारा किया गया। निर्वाचन की इस बैठक में 21 में से 18 शाखाओं के 48 दायित्व धारी उपस्थित थे तथा प्रांतीय कार्यकारिणी, प्रांतीय प्रकल्प संयोजक एवं भारत विकास परिषद के अन्य सम्मानीय सदस्य गण उपस्थित थे। वर्ष 2022-23 के लिए निर्वाचन का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। नवीन दायित्व धारियों को अमित जैन प्रांतीय महासचिव मध्य भारत उत्तर प्रांत ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें