मार्च क्लोजिंग के बाबजूद महज एक ही खिड़की पर हो रहा काम
शिवपुरी। जिले के हेड पोस्ट ऑफिस में पदस्थ हेड पोस्ट मास्टर के हिटलर शाही रवैये के कारण पोस्ट ऑफिस की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है, मार्च का महीना होने के कारण इन दिनों पोस्ट ऑफिस में एजेंटों की काफी भीड़ रहती है।
उसके बावजूद भी महज एक ही खिड़की पर काम कराया जा रहा है अन्य विंडो को बंद रखा गया है।
उसके बावजूद भी महज एक ही खिड़की पर काम कराया जा रहा है अन्य विंडो को बंद रखा गया है।
एजेंटों का कहना है कि वह इस संबंध में पोस्ट मास्टर से कई बार शिकायत कर चुके लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती एजेंटों के अलावा सामान्य नागरिक भी जो पैसा जमा करने अथवा निकालने आते हैं वह भी खासी परेशानी महसूस करते हैं बावजूद इनके उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही। इस संबंध में जब मीडिया ने पोस्ट मास्टर मलखान सिंह का पक्ष जानने का प्रयास किया तो उनका बर्ताव भी देखने लायक था वे सीधे प्रश्न का सीधा जवाब देने की जगह ऊलजलूल जवाब देते नजर आए। इस रवैये की जगदीश अग्रवाल एजेंट संघ शिवपुरीएवं उदित रस्तोगी एजेंट सहित रत्नेश कुमार जैन आम आदमी ने निंदा करते हुए व्यवस्था में तुरंत सुधार कियेजाने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें