पंचमढ़ी। बीजेपी कैबिनेट पचमढ़ी के चिंतन शिविर में शामिल है। इसमें केबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया भी शामिल हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'मुक्त है आकाश, हर्षित-उल्लसित है मन।
आ, प्रकृति की गोद में हम कुछ करें चिन्तन
कर्म की मरुभूमि मिहनत से करेंगे पार
राह नूतन हम गढ़ेंगे, यही आज विचार।
कर्त्तव्य पथ पर डटे अटल
करेंगे मिलकर हर स्वप्न सफल
गढ़ेंगे #MP आज और कल

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें