Responsive Ad Slot

Latest

latest

'इतिहास विरासत और प्रकृति का संगम', नरवर पुस्तक का हुआ विमोचन, सांसद ने दिए 50 लाख

रविवार, 27 मार्च 2022

/ by Vipin Shukla Mama
नरवर। के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन में धीरज गुप्ता द्वारा लिखित इतिहास, विरासत और प्रकृति का संगम पुस्तक का विमोचन सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलक के मुख्य आतिथ्य में हुआ। श्री जसवंत जाटव कैबिनेट मंत्री, श्री प्रल्हाद भारती राज्य मंत्री, श्री रमेश खटीक राज्यमंत्री आदि के विशिष्ट आतिथ्य व पदमा माहेश्वरी अध्यक्ष नगर परिषद नरवर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।  पुस्तक के लेखक धीरज गुप्ता द्वारा पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए नरवर के वैभवशाली इतिहास, यहां के धार्मिक महत्व एवं पर्यटन से जुड़ी हुई संभावना पर विस्तृत चर्चा की। नरवर के लिए लोड़ी माता से किले की पसर देवी मां के लिए रोपवे का निर्माण, नरवर किले पर लाइट एंड साउंड सिस्टम, नरवर को घुमाने के लिए गाइड व्यवस्था ,ओरछा की तर्ज पर एमपी टूरिज्म का होटल, नरवर के तीनों डेमो पर कैफिटेरिया एवं वाटर स्पोर्ट्स की व्यवस्था नरवर में राजा नल दमयंती की विशाल प्रतिमा इत्यादि प्रमुख बातों पर चर्चा की गई। आज इनसे होने वाले आम लोगों के जीवन में बदलाव एवं रोजगार निर्माण इत्यादि पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा नरवर के पर्यटन के विकास हेतु खुश होकर 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही यह भरोसा दिलाया की जहां जहां मेरी आवश्यकता होगी नरवर के विकास के लिए मैं आगे रहूंगा एवं पर्यटन पर मिलकर साथ कार्य करेंगे उन्होंने पुस्तक के लेखक को ग्वालियर आ कर ब्लूप्रिंट देने की बात कही
साथ ही तीनों विशिष्ट अतिथियों द्वारा नरवर के लिए पर्यटन में आने वाली समस्याओं को दूर करने की बात कही गई और विकास में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया एवं नरवर को पर्यटन क्षेत्र बनाने में अपनी अपनी भूमिका निभाने का भी भरोसा दिलाया। नरवर की अध्यक्ष श्रीमती पदमा माहेश्वरी द्वारा नरवर को स्वच्छ रखने की अपील की गई एवं पर्यटन पर टीम की तरह काम करने की बात कही। सभी अतिथियों का आभार नगर के पूर्व अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी द्वारा किया गया। नरवर को हर तरह से आगे बढ़ाने की अपील की।  कार्यक्रम में नगर के सभी पूर्व अध्यक्ष श्री  सगीर खान श्रीमती अनीता गुप्ता श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता सभी नवनियुक्त एवं पूर्व पार्षद एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप माहेश्वरी सभी भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं नरवर के सभी वरिष्ठ नागरिक, शिक्षक जन ,नरवर के सभी स्कूलों के संचालक पत्रकार गण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129