ग्वालियर। 27-28 मार्च को भोपाल में आयोजित मध्य प्रदेश आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप संपन्न हुई। जिसमें सचिन गोयल लगातार दूसरी बार मध्य प्रदेश केसरी बने , सचिन का आर्म रेसलिंग में भारत में अच्छा प्रभाव है जो कि शेरु क्लासिक 2021 में भारत केसरी का खिताब एवं नेशनल चैंपियन लगातार रहे है | सचिन के द्वारा रसिया के आर्सेन को हराकर एक रिकॉर्ड बनाया गया है।
उक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता रहे मनीष कुमार, सचिन गोयल, सुजीत कुमार , अरविंद रजक , शिभम गुर्जर ,देव माहौर , अरविंद रजक , रिंकू गुर्जर ,उमेश पाल और श्वेता राजावत।
रजत पदक विजेता रहे
जोगेंद्र यादव , सोनू चंदेल ,सचिन तोमर , आशीष राजे , सजीव कोटिया ,राजेश शर्मा ,काजल तोमर , पूजा भादोरिय एवं अनिल।
कांस्य पदक विजेता रहे
सचिन भदौरिया , उज्ज्वल अग्रवाल,संदीप सरल ,राजेंद्र माहौर , अजीत प्रजापति ,राहुल राठौर ,आकाश रजक एवं विकास किरार।
उपरोक्त सभी आर्म रेसलर आगामी नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप जोकि हैदराबाद में 31 मई से 6 जून तक संपन्न होगी जिसमें प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर केशव पांडे एवं सचिव दीपक तोमर ने खिलाड़ियों को बधाई दी। खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में संजीव शर्मा , ओपी दीक्षित, राकेश कौशल, आशीष ओवोरॉय उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें