
द्वारिका यादव की कुल्हाड़ी, लाठियों से हत्या
शिवपुरी। ग्राम अतबई चौकी भटनागर थाना पोहरी में आज सुबह लगभग 9 बजे द्वारिका यादव की कुल्हाड़ी, लाठियों से हत्या कर दी गई। जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक राजेश चन्देल को मिली तो तत्काल एफएसएल अधिकारी डॉक्टर एचएस बरहादिया को टीम के साथ मौके पर रवाना किया गया जहां घटनास्थल पहुंचकर मौके पर निरीक्षण किया तो पाया कि मृतक के शरीर में लाठियों के चोटों के निशान हैं। वहीं वांया पैर व वांये तरफ की पसलियां फ्रैक्चर होने के साथ सिर में एक गहरा धारदार हथियार का घाव होना पाया गया है। घटनास्थल से खून, आलूदा मिट्टी व सादा मिट्टी सहित भौतिक साक्ष्यो को जप्त कराया गया। प्रथम दृष्टया मृतक की मौत धारदार हथियार व लाठियों से आई चोट से होना प्रतीत होती है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें