शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय सिंह अच्छे की सराहना करते हैं और कमियां मिले तो दंड भी देते हैं। हर किसी व्यक्ति का फोन उठाना, कॉल बेक करना जैसी उनकी खूबियों में शुमार है। बच्चों से तो उन्हें खास लगाव है। यही बजह है कि कलेक्टर बच्चों से मिलने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते। बीते रोज हमने खबर ब्रेक की थी कि कलेक्टर ने फिर बच्चों के बीच बैठकर भोजन किया। यह बात सही भी है लेकिन उसके पहले की पिक्चर आपके सामने आना बाकी है। दरअसल जिले की विवाद रहित पंचायतों में सतनवाड़ा की सकलपुर पंचायत भी शामिल है। यही वजह रही कि कलेक्टर अक्षय अधिकारियों के साथ वहाँ निरीक्षण करने पहुंचे। कलेक्टर सकलपुर ग्राम पंचायत विवाद रहित ग्राम पंचायत घोषित होने पर पहले ग्रामीणों से मिले। विवाद रहित ग्राम पंचायत होने पर उन्होंने सभी के योगदान के लिए लोगों को सराहा और अधिकारियों को निर्देशित किया कि यहां पर शासकीय योजनाओं का अच्छे से संचालन हो ताकि लोगों को लाभ मिले। इसी दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी की दूर्व्यवस्था देखी तो अप्रसन्नता जाहिर की और मौके पर ही थाना प्रभारी सतनवाड़ा अरविंद छारी को आंगनवाड़ी केंद्र गोंद दे दिया और व्यवस्था बनाने को कहा। जिस पर थाना प्रभारी ने तीन-चार दिन में व्यवस्था बनाने के लिए कहा। इसी दौरान एकीकृत शाला में मध्यान भोजन कर रहे बच्चों के साथ कलेक्टर अक्षय सिंह, सीईओ उमराव मराबी और अन्य अधिकारियों ने भोजन का बच्चों के बीच बैठकर आनंद उठाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें