शिवपुरी। नगर के कमलागंज थीम रोड पर एक मारुति वैन बिजली के पोल से जा
टकराई। सड़क छोड़कर मारुति वोल्टास सर्विस वेन बिजली के पोल से जा टकराई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। अनियंत्रित होने के बाद यह बिजली के पोल से जा टकराई थी। गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने वाहन को पोल से अलग करने की कोशिश की लेकिन वह अजीब तरह से पोल और पीछे पत्थरों के बीच जाकर फस गई थी, यहां तक कि कार में बैठे लोग बाहर नहीं निकल पा रहे थे जिन्हें निकालने के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ी। अंदर बैठे हुए लोगों को मामूली चोट आई हैजिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। लोगों ने बताया कि रात के अंधेरे में शायद वाहन चालक को सड़क ठीक से नजर नहीं आई या सूरा सेवन किया था इसलिए वह अनियंत्रित होने के बाद एकदम से बिजली के पोल से जाकर भिड़ बैठा। घटना रात 12 बजे की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें