शिवपुरी। शहर के मुख्य बाजारों के व्यापारी आज दिनभर परेशान रहे। कोरोना काल के दौरान बाजार में व्यवस्थाओं को नियंत्रित करने के लिए जो माइक सेट लगाए गए थे। वह अब भी बिजली के पोल पर लगे हुए हैं। सदर बाजार से लेकर गांधी चौक, माधव चौक और अस्पताल चौराहे तक की माइक खंभों पर लगे हुए हैं। आज अचानक इनसे स्वर फूट पड़े, यानी कि यह माइक आज तेजी से बज रहे थे जिन पर फिल्मी धुनें बजाई जा रही थी। आवाज इतनी ज्यादा तेज थी कि व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आलम यह हुआ कि व्यापारी ग्राहकों की बात ठीक से नहीं सुन पा रहे थे एक दूसरे से उन्हें जोर जोर से बोल कर बात करना पड़ रही थी। कई दुकानदारों ने इस बात को जानने की कोशिश की कि अचानक यह माइक क्यों बज रहे हैं वह भी फिल्मी संगीत के साथ में लेकिन कोई बताने को तैयार नहीं था कि यह माइक आज किस खुशी में बजाए गए। सारे दिन व्यापारी आज परेशान रहे और यह माइक देर शाम तक तेजी से बजते नजर आए। जिला प्रशासन को ध्यान देना होगा कि यह लापरवाही किस कारण से हुई और किसने फिल्मी संगीत बजाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें