शिवपुरी। दरअसल हम आपके लिये आंगनवाड़ी से जुड़ी दो अलग खबरें लेकर आये हैं। एक खबर सतनवाड़ा की है जबकि दूसरी नरवर की है। आज पहली खबर सतनवाड़ा के सकलपुर ग्राम की है। यहां कलेक्टर अक्षय सिंह पहुंचे थे। आपने आज फिर एक बार बच्चों के बीच बच्चों की तरह बैठकर भोजन किया। भोजन की चखने के दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत की। इस दौरान एसडीएम गणेश जायसवाल, सतनवाड़ा थाना प्रभारी अरविंद छारी, सीईओ जिप उमराव मरावी,नायब तहसीलदार मौजूद रहे। अधिकारियो ने भी बच्चो के साथ भोजन किया।
एक आंगनवाडी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त एवं सात स्व सहायता समूहों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
महिला एवं बाल विकास विभाग नरवर अंतर्गत संचालित आंगनबाडी के्द्रं का श्री दिनेश चंद्र शुक्ला अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशन में श्री रविरमन पाराशर परियोजना अधिकारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षकों द्वारा सतत निरीक्षण किया जा रहा है।
सेक्टर पर्यवेक्षकों के निरीक्षण में पिछले छः माह से बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण कडी कार्यवाही करते हुए श्रीमती रीना राजपूत आंगनबाडी कार्यकर्ता ग्राम खोडबावडी की सेवायें तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। इसके साथ ही योजनाओं का विधिवत संचालन न करने के कारण 30 आगनवाडी कार्यकर्ताओं का 3-3 दिवस का मानदेय राजसात करने की कार्यवाही की गई है।
सेक्टर पर्यवेक्षकों के निरीक्षण दौरान समय पर हितग्राहियों को अच्छी गुणवत्ता का अथवा नाश्ता खाना वितरण नहीं किये जाने के कारण आदर्श स्वसहायता समूह सीहोर, कमल स्वसहायता समूह दावरअली, माँ रतनगढ वाली कारोवाह, अवंतीबाई स्व सहायता समूह टौरियाखुर्द, सरस्वती स्वसहायता समूह कल्याणपुर, जय माता दी स्वसहायता समूह पपरेडू, लखेश्वरी स्वसहायता समूह दिहायला, बंदे मातरम स्वसहायता समूह काशीपुर के समूहों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए है। उक्त समूहों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही उक्त समूहों की 15-15 दिवस की राशि राजसात करने की कार्यवाही की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें