Responsive Ad Slot

Latest

latest

आरबीएसके योजना से बची जान , हुआ ऑपरेशन

शुक्रवार, 4 मार्च 2022

/ by Vipin Shukla Mama
3 वर्ष पूर्व ऑपरेशन करा चुके बच्चों का हुआ फालोअप
आपरेशन कराने स्वीकृति पत्रों का हुआ वितरण
शिवपुरी 4 मार्च 2022। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में स्वीकृति पत्र वितरण एवं फॉलोअप शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय शिवपुरी में आज दिनांक 4 मार्च 2022 को किया गया जिसमें 4 बाल ह्रदय रोगी बच्चों को ऑपरेशन कराने के लिए स्वीकृति पत्रों का वितरण किया तथा इस अवसर पर आए पूर्व में सर्जरी करा चुके 25 बच्चों को गिफ्ट भेंट सम्मानित किया गयाl 
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों की निशुल्क सर्जरी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कराई जाती है ऐसे ही 3 वर्ष पूर्व सर्जरी करा चुके बच्चों के लिए जिला चिकित्सालय में आयोजित फॉलोअप कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें  प्रीति सेन पुत्री नरेंद्र सिंह निवासी मोहनगढ़ ने मंच से कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने मेरी जान बचा ली यदि इस स्कीम के तहत मेरा चयन ना किया गया होता तो संभवत ऑपरेशन ना हो पाता और मैं ठीक भी ना हो पाती डॉक्टर ने कहा था कि जिंदगी भर दवाई चलेंगी लेकिन अब वह दवाएं भी बंद हो गई हैं और में पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं।
इसी प्रकार अर्चना पुत्री दामोदर जाटव निवासी मुढेरी की मां ने कहा कि आरबीएसके योजना में 1 महीने तक भोपाल के एक निजी अस्पताल में हमने भर्ती रहकर अपने बच्चे का उपचार कराया जिसमें ना केवल ऑपरेशन फ्री हुआ बल्कि मुझे और मेरी बेटी को भी निशुल्क भोजन मिला हम अपने पैसों से इतना बड़ा और लंबे समय का इलाज नहीं करा पाते l
पूर्व में ऑपरेशन करा चुकी प्रज्ञा रावत पुत्री नरेश रावत निवासी बिलो कला के दादाजी ने मंच पर आकर सरकारी योजना की तारीफ करते हुए कहा कि यह योजना गरीबों के लिए वरदान हैं इस योजना के कारण मेरी पोती का इलाज हुआ आज वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है 4 साल पहले इलाज कराने के बाद आज हमें इस बात का सुकून है कि वह स्वस्थ हो गई है वरना वह हमेशा बीमार बनी रहती थी
 इसी प्रकार कार्यक्रम में अनेक फॉलो अप कराने वाले बच्चों  तथा उनके परिजनों ने अपने विचार रखे l
कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर जिला शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ,भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष दीवान अरविंद लाल ,उपाध्यक्ष आलोक इंदौरिया, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा ,सह सचिव सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने अंश पुत्र बृजेंद्र लोधी निवासी करेरा विकासखंड मुस्कान पुत्री महेंद्र नामदेव निवासी कॉलेज दुष्यंत पुत्र अतुल लोधी निवासी पिछोर चंद्रभान पुत्र महेश आदिवासी विकासखंड पिछोर को निशुल्क सर्जरी कराने के लिए स्वीकृति पत्रों का वितरण किया l
इससे पूर्व मंच से आलोक एम इंदौरिया, डॉ पवन जैन ने संबोधित किया तथा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव समीर गांधी ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की आगामी योजना को प्रस्तुत कियाl 
कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सक डॉ मनोज डॉक्टर संध्या जैन डॉक्टर पवन वर्मा डॉ मनीष जैन डॉक्टर नीरज सुमन डॉक्टर ब्रजमोहन बजरिया बालेंद्र रघुवंशी आरबीएसके प्रभारी कोऑर्डिनेटर अखिलेश शर्मा उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129