देश भर के विद्वान होंगे एकत्रित
शिवपुरी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन शिवपुरी द्वारा शिवपुरी शहर में पहली बार विद्यालयों एवं संचालकों की क्षमता वर्धन एवं समय के अनुसार प्राइवेट स्कूलों को अपग्रेड करने हेतु दो दिवसीय प्रांतीय मीट सेमिनार का आयोजन 5 मार्च से होटल मातोश्री मैं होने जा रहा है।इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह,विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिवपुरी कलेक्टर अक्षय सिंह,पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल,जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव, डीपीसी श्रीमती शिवांगी गुप्ता,बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर, बीईओ मनोज निगम एवं संभागीय उपाध्यक्ष राज कुमार शर्मा और अनिल दीक्षित उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम मैं देश भर के विद्वानों के साथ साथ जिले के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के समस्त ब्लॉक एवं तहसील अध्यक्ष तथा संचालक एकत्रित होंगे। कार्यक्रम मैं श्री राज बहादुर नारायण सिंह (दिल्ली) एवं श्रीमती कला मोहन (भोपाल) मोटीवेटर के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ 5 मार्च को सुबह 9:30 बजे सुबह के नाश्ते के साथ प्रारंभ होगा पहला सेशन सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5:30 बजे तक चलेगा इसके बाद शाम 5:30 बजे से शाम 8 बजे तक दूसरा सेशन चलेगा।
तीसरा सेशन 6 मार्च को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा जो दोपहर 1 बजे तक चलेगा।कार्य क्रम में सामिल होने वाले स्कूल संचालकों एवं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के लिए एक ड्रेसकोड - महिलाओं के लिए हरे या नीले रंग का शूट या साड़ी पुरुषों के लिए काले या नीले रंग का शूट तय किया गया है।
कार्यक्रम का समापन दोपहर 2 बजे भोजन के साथ होगा
संभागीय उपाध्यक्ष राज कुमार शर्मा ने बताया कि आज के डिजिटल युग में स्कूलों को अपग्रेड करने की अति आवश्यकता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रांतीय मीट सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है,निश्चित ही इस कार्यक्रम से आने वाले समय में सभी स्कूल संचालकों को लाभ होगा इसलिए सभी संचालकों से अनुरोध है कि समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ उठाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें