शिवपुरी। जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष गोविंद श्रीवास्तव ने अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा। इस ज्ञापन में लिखा है कि मध्य प्रदेश पटवारी संघ भोपाल अपनी जायज मांगों को लेकर निरंतर निवेदन करता रहा जिसमें पटवारियों और शासन तक के हित जुड़े हुए हैं लेकिन दुर्भाग्यवश पटवारियों के हितों एवं मांगों पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है जिससे संपूर्ण प्रदेश का पटवारी संवर्ग आहत है और अपने आप को ठगा महसूस करता है। इसलिए अपेक्षा है कि लंबे समय से हमारी मांगों की अनदेखी की जा रही है वह जल्द पूरी की जाएं। अनदेखी के चलते संपूर्ण पटवारी संवर्ग निराशा से भरा हुआ हताश है इस प्रकार की अनदेखी से पटवारियों के कार्य की क्षमता कार्य की गुणवत्ता दोनों प्रभावित हो रही है। इसलिए उपेक्षा के शिकार पटवारियों की समस्याओं पर आप ध्यान देकर प्रमुख मांगे जल्द पूरी करें।
पटवारी संघ ने जिन मांगों का उल्लेख किया उसमें लिखा है कि 10 अगस्त से 26 अगस्त तक पटवारियों ने अपनी मांगों के संबंध में हड़ताल की थी इस अवधि का वेतन कार्य मानते हुए उन्हें प्रदान किया जाए जो सरकार ने वादा किया था कि मध्य प्रदेश का पटवारी संवर्ग के वेतनमान के लिए प्रतीक्षारत है सभी समस्याओं को 7 दिन में निराकरण करने की बात कही गई थी और आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन अब तक मांगे पूरी नहीं हुई है और कोई सकारात्मक परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है इसलिए पटवारी निराश है जिन मांगों का जल्दी निराकरण किया जाए। नवीन पटवारियों के लिए सीपीसीटी की अनिवार्यता समाप्त करने एवं उनके लिए स्थानांतरण की प्रक्रिया शीघ्र करने का कष्ट किया जाए। समस्याओं के संबंध में पटवारी संघ निरंतर आपका ध्यान आकृष्ट करता रहा है और उचित समाधान ना होने से पटवारी संवर्ग में निराशा का भाव व्याप्त है और वह उपेक्षित अनुभव कर रहा है इसलिए अति शीघ्र मामलों का निराकरण किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें