भौंती। भौंती में वाहन चोर पुलिस को ललकारते नजर आ रहे हैं। भौंती में बीती रात इस्माइल खान पुत्र रसूल खान की अल्टो कार mp07ca4169 घर के सामने कपूरे बाबा मंदिर के पीछे खड़ी थी जब उन्होंने सुबह उठकर गाड़ी स्टार्ट की तू गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई देखा गाड़ी में से बैटरी गायब थी जिसका आवेदन उन्होंने भौंती थाने में दे दिया वही रात्रि में टंकी मोहल्ला में अंकित स्वामी की टीवीएस मोटरसाइकिल घर के बाहर रखी थी जब वह घर से बाहर निकले तो करीब रात की 11:00 बजे उनकी मोटरसाइकिल गायब थी वहीं 24 फरवरी में रेषू महाराज की मोटरसाइकिल बंटी नगरिया जी के मकान के बाहर रखकर वो उनके मकान केअंदर चले गए और रात्रि में करीब 9:00 बजे जब बाहर आए तो मोटरसाइकिल गायब थी लेकिन चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं कर पाई और पूरी वायरिंग काट दी इसके बाद मोटरसाइकिल उठाकर वह भौंती के बाहर अखाई नदी तक ले गए जहां मोटरसाइकल स्टार्ट नहीं हुई तो वहीं छोड़कर भाग गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें