शिवपुरी। राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर सतनवाड़ा SIT कॉलेज में 7 मार्च 2022 से प्रारंभ होने जा रहा है। यह शिविर 13 मार्च तक आयोजित किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल ने बताया कि इस शिविर में संपूर्ण मध्यप्रदेश के सातों विश्वविद्यालय से चयनित लगभग 650 छात्र एवं छात्राएं तथा उनके कार्यक्रम अधिकारी नेतृत्व प्रशिक्षण के साथ-साथ श्रम गतिविधियां जागरूकता कार्यक्रम वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे तथा बौद्धिक सत्र में विभिन्न वक्ताओं के विचारों को जानेंगे एवं आत्मसात करेंगे शिविर के दौरान जागरूकता रैली का आयोजन भी किया जाएगा तथा शिविरार्थियों को शिवपुरी शहर के दर्शनीय स्थलों का भी भ्रमण कराया जाएगा। यह शिविर जीवाजी विश्वविद्यालय परीक्षेत्र में जीवाजी विश्वविद्यालय की संगठन व्यवस्था में आयोजित किया जा रहा है इस शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संपर्क अधिकारी एवं उप सचिव डॉ आर के विजय जी तथा आईटीआई प्रशिक्षक श्री राहुल सिंह परिहार तथा सातों विश्वविद्यालय के समन्वयक उपस्थित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें