शिवपुरी। कै.श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी का जन्म दिवस" 10 मार्च 2022 को कै माधो महाराज सिंधिया समारोह समिति द्वारा सादगी एवं गरिमामई रूप से मनाया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण मित्तल मुन्ना भैया एवं संयोजक मोहन मधुर गुप्ता उपाध्यक्ष राहुल गर्ग ने जानकारी में बताया की 10 मार्च 2022 को प्रातः 10:00 बजे स्थानीय चिंताहरण मंदिर के सामने दो बत्ती चौराहे पर श्रीमंत माधवराव सिंधिया की सौम्य प्रतिमा स्थल पर आयोजित की जाएगी इस अवसर पर विशेष रुप से केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमंत वसुंधरा राजे सिंधिया , मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ,युवराज श्रीमंत आर्यमन सिंधिया, प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ,राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राणखेड़ा, को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है समिति के पदाधिकारियों द्वारा शहर के गणमान्य नागरिकों एवं समिति के समस्त सदस्यों को समय पर पहुंच कर श्रीमंत माधवराव जी सिंधिया को श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने का निवेदन किया है

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें