शिवपुरी। जिले के बदरवास में आज 12 बजे जोरदार धमाका हो गया। तेज आवाज से पूरा इलाका कांप उठा। पप्पू मंसूरी आतिशबाज के घर पटाखे में आग लगी जिससे बारूद में आग लगी और यह आग किचन के सिलेंडर में जा लगी जिससे मकान की दीवारें तो दरकी हीं बल्कि पड़ोस की एसबीआई बैंक के लॉकर केश वाली दीवार भी दरक गई। तेज आवाज के साथ हुए ब्लास्ट के नतीजे में एक मासूम बालिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 9 लोग गम्भीर घायल हुए। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा है। बता दें कि जिला प्रशासन की नाक के नीचे बीच घनी आवादी में आतिशबाजी निर्माण और संग्रहण आखिर किसकी इजाजत से हो रहे हैं। जबकि एकांत दूरी इलाके में आतिशबाजी का निर्माण किया जाता है। इसके पहले भी कुछ हादसे हुए हैं जिसमें लोगों की जानें जा चुकीं हैं।
श्रीमंत ने जताया गहन दुख
इस आतिशबाजी के हादसे पर सिंधिया परिवार ने गहरा दुख प्रकट किया है। मंत्री यशोधराराजे सिंधिया के साथ मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी घटना पर दुख प्रकट किया है।
मंत्री सिंधिया ने कहा कि ' शिवपुरी जिले के बदरवास में पटाखा गोदाम में आग से एक व्यक्ति के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
@यशोधरा राजे सिंधिया

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें