*रेलमंत्री सहित जीएम, डीआरएम को बदरवास स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने हेतु भेजा पत्र
*अनारक्षित टिकिट से यात्रा नहीं कर पाने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी
बदरवास। कोरोना के बाद देश में अधिकतर रेलगाड़ियां प्रारम्भ हो चुकी हैं लेकिन शिवपुरी, कोलारस, बदरवास आदि स्टेशन से होकर गुजरने बाली महत्वपूर्ण गाड़ी कोटा- इटावा एक्सप्रेस अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। इधर दूसरी तरफ पूर्व में बदरवास रुक रही भोपाल इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों का पुनः स्टॉपेज अभी तक नहीं हो पाया है जिससे यात्री स्टेशन से अनारक्षित टिकिट लेकर यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। इन समस्यायों को लेकर रेलवे सुविधा संघर्ष समिति ने रेलमंत्री,नागर विमानन मंत्री,रेलवे बोर्ड, जीएम, डीआरएम को बदरवास स्टेशन पर यात्री सुविधाएँ बढ़ाने हेतु छह सूत्रीय मांगपत्र भेजा है।
रेलवे सुविधा संघर्ष समिति के गोविन्द अवस्थी ने बताया कि कोरोना के कारण बंद की गईं अधिकांश ट्रेनें देश भर में पटरी पर आ चुकी हैं और पूर्व की भांति नियमित परिचालन, स्टॉपेज और यात्री सुविधाएं प्रारम्भ हो गई हैं। बदरवास होकर निकलने बाली गुना ग्वालियर के इस रुट की महत्वपूर्ण ट्रेन कोटा-इटावा एक्सप्रेस एवं ग्वालियर-दमोह पैसेंजर अभी तक नहीं चल पाई हैं। वहीं कोरोना पूर्व बदरवास स्टेशन पर जिन गाड़ियों का स्टॉपेज था उनमें से कोरोना पश्चात जब गाड़ियों का पुनः संचालन प्रारम्भ हुआ तो ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी, भिंड-रतलाम एक्सप्रेस का स्टॉपेज खत्म कर दिया गया और लगातार क्षेत्रीय मांग के बाद भी भोपाल इंटरसिटी का पुनः स्टॉपेज नहीं हो पाया है गाड़ियों के न रुकने और पुनः परिचालन प्रारम्भ न होने के कारण क्षेत्रीय यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। इस संबंध में लगातार रेलवे को ज्ञापन भेजे जा रहे हैं फिर भी ट्रेनों का पुनः संचालन और स्टॉपेज यथावत नहीं हो पाए हैं। बदरवास स्टेशन से यात्री रतलाम एक्सप्रेस और चंडीगढ़ एक्सप्रेस में जनरल अनारक्षित टिकिट से यात्रा नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि दोनों ही गाड़ियां पूर्ण आरक्षित कर दी गई हैं। आरक्षण कराकर ही यात्रा करने की जानकारी के अभाव में स्टेशन आये यात्रियों को बापिस लौटना पड़ता है। आजकल यात्रियों का शादी सहालगों के बजह से आवागमन बहुत हो रहा है लेकिन गाड़ियों के न रुकने से बसों के मंहगे और परेशानी भरे सफर को यात्री मजबूर हो रहे हैं। अवस्थी ने बताया कि भेजे गए मांगपत्र में मांग की है कि कोटा-इटावा ट्रैन और दमोह पैसेंजर को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए और भोपाल इंटरसिटी तथा भिंड-रतलाम एक्सप्रेस का बदरवास स्टेशन पर पुनः स्टॉपेज किया जाए जिससे यात्रियों को भोपाल,कोटा,बीना, ग्वालियर,उज्जैन,इंदौर जाने हेतु नियमित आवागमन की सुविधा मिल सके साथ ही देहरादून एक्सप्रेस एवं झांसी-बांद्रा एक्सप्रेस का नवीन स्टॉपेज बदरवास स्टेशन पर किया जाए एवं मालवा एक्सप्रेस, इंदौर-बरेली एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियां जो अन्य रुट से लंबा चक्कर लगाकर ग्वालियर पहुंचती हैं उन्हें व्हाया गुना-शिवपुरी होकर चलाया जाए जिससे क्षेत्र को भी लाभ मिलेगा और गाड़ियों की लंबी दूरी का चक्कर भी बचेगा।
अवस्थी ने बताया कि कोटा एक्सप्रेस चलाने और भोपाल इंटरसिटी सहित अन्य गाड़ियों के स्टॉपेज बंद कर देने के संबंध में जब रेलवे से पत्राचार किया गया तो डीआरएम कार्यालय ने भेजे गए जवाव में बताया गया कि कम यात्री यातायात मिलने से गाड़ियों के स्टॉपेज खत्म किये गए हैं और कोटा एक्सप्रेस कोटा मंडल की गाड़ी होने से उसके चलने का निर्णय वहीं से होना बताया गया। जबकि बदरवास स्टेशन से गुना-शिवपुरी के बीच सबसे ज्यादा यात्री आवागमन करते हैं फिर भी रेलवे का जवाब समझ से परे है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें