कृष्ण जन्मोत्सव में जमकर नाचे झूमे कृष्ण भक्त
*कृष्ण भक्ति में डूबा पंडाल, हो रही ब्रज में जय जयकार...
तेंदुआ। नंद के घर लाला आयो है... जैसे कृष्ण गीत जब पंडाल में गूंजे तो वहां बैठे श्रद्धालुजन श्री कृष्ण के बाल प्रेम में मग्न हो गए। महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग सभी कृष्ण जन्मोत्सव में झूम उठे। यह उत्साह भरा माहौल तेंदुआ में चल रही श्रीमद भागवत कथा के दौरान नजर आया। कथावाचक आचार्य गंगाधर जी महाराज ने जैसे ही कृष्ण भक्ति के भजन गाए तो पूरा माहौल कृष्ण भक्ति से भर गया और श्रद्दालुजन जमकर झूमे। मुख्य यजमान रमेशचंद्र धाकड़ ने व्यास गद्दी की पूजा अर्चना कर आरती उतारी तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती और मार्केटिंग प्रतिनिधि नंदकिशोर वर्मा आंकुर्सी भी पहुंचे। राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने कहा भागवत अमृत रूपी कलश है जिसका रसपान करके आदमी अपने जीवन को कृतार्थ कर लेता है इसलिए जहां भी भागवत होती है। मनुष्य को आसपास की भागवत में जरूर शामिल होना चाहिए। साथ ही युवा समाजसेवी विवेक एनके धाकड़ ने कहा भगवान श्री कृष्ण जी के बाल्यकाल की लीला का व्याख्यान सुन कर हृदय प्रसन्न हो गया। श्रीमद् भागवत पुराण के श्रवण मात्र से ही मनुष्य के जीवन के कष्ट दूर हो जाते है, उन्हें चारों धाम की यात्रा का फल मिलता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें