शिवपुरी। अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन के बैनरतले 14 अप्रैल को शिवपुरी जिले के लोगों के लिये एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। उक्त शिविर राठी डेंटल सेल्युशन पर 14 की सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लगाया जा रहा है। जिसमें 82 महत्वपूर्ण जाँच मात्र 700 रुपये में होंगीं, जो बाजार में 4000 रुपये में होती हैं। अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन, स्वास्थ्य एवम पारिवारिक समरसता समिती के अंतर्गत 11 से 16 अप्रैल तक आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य सप्ताह के क्रम में यह आयोजन शिवपुरी के आर्य समाज रोड स्थित राठी डेंटल सेल्युशन पर किया जा रहा है।
निम्न जांचे की जाएंगी
शिविर में यह टेस्ट होंगे जिनका शुल्क मात्र 700 रुपए हैं
1- Complete heaemogram(24)
(Blood Test)
2- high sensitivity C reactive protein(HS CRP)(Infection Test)
3- Diabetes(2)
4- Liver(11)
5- HBA1C
6- Kidney(5)
7-Lipid Profile
8- Vitamin B12
9- 25OH Vitamin D Total
10- Electrolytes(3)
11- Thyroid(3)
शिविर का लाभ उठाने की अपील
अखिल भारतीय माहेश्वरी संगठन की तरफ से आयोजित शिविर की सयोजिका मृदुला राठी एवम सह सयोजिका सुरेखा विसानी एवम छाया राठी ने कहा कि आप सभी इस जांच शिविर से ज्यादा से ज्यादा इसका फ़ायदा उठाए और स्वस्थता की ओर कदम बढ़ाए।
महत्वपूर्ण जानकारी
*🌹अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी*
*महिला संगठन*
🌹 *राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं पारिवारिक समरसता समिति*
अखिल भा. मा. म संगठन के अंतर्गत रा. स्वास्थ्य एवं पारिवारिक समरसता समिति आरोग्यम स्वास्थ्य सप्ताह 11 अप्रैल 2022 से 16 अप्रैल 2022 तक आयोजित कर रहे हैं, 14 की सुबह 7 बजे से 11:00 बजे तक शिवपुरी में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे, ताकि इमरजेंसी में अस्पताल ना जाना पड़े ना अपने परिवार जन को ले जाना पड़े। परीक्षण व परामर्श कराये।
*स्वास्थ्य परीक्षण*
Total Body Blood Test
इसमें एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगाl इस शिविर में लगभग 82 प्रकार के महत्वपूर्ण टेस्ट होगीl
🌹 Diabetes-- 2
🌹Liver--11
🌹HBA 1 C
🌹Kidney---5
🌹Lipid Profile
🌹 Vitamin B 12
🌹25 OH Vitamin D Toatal Electrolytes--3
🌹Thyrooid--3
🌹Iron deficiency--3
थायरोकेयर लैब द्वारा यह जांच किए जाएंगे । यह सारे टेस्ट अत्यंत माफक दर में *700/_ मात्रा में किए जाएंगे /यह सभी टेस्ट परिवार ,मित्रगण, पड़ोसीआप चाहे तो अपने सहयोगियों को भी लाभान्वित करवा सकते हो । आशा है ,आप सभी बहनें इस सुनहरे अवसर का लाभ अवश्य उठाएगी और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता प्रदर्शित करेगी।
*पहला सुख निरोगी काया*
संयोजिका
स्वास्थ्य पारिवारिक समरसता समिति प्रमुख पूर्वी मध्य प्रदेश
मृदुला राठी
सह संयोजिका
सुरेखा बिसानी
छाया राठी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें