भोपाल- शिवपुरी। प्रदेश में कभी शारीरिक खेलों का सिरमौर फिजिकल कॉलेज को माना जाता था। पेंड्रा बिलासपुर और शिवपुरी का फिजिकल कॉलेज ख्यातिनाम रहे। पेंड्रा में गर्ल्स जबकि शिवपुरी में बॉयज खेल प्रशिक्षण लेते थे। बाद पेंड्रा बिलासपुर छत्तीसगढ़ के खाते में चला गया और शिवपुरी का तात्या टोपे प्रशिक्षण महाविद्यालय अब इकलौता रह गया। खेल विभाग की अनदेखी ही कहिये की जिस कॉलेज ने अनगिनत कोच खिलाड़ी प्रदेश बल्कि देश को दिये वह आज जीवित रहने को संघर्षरत है। इसकी बेशकीमती भूमि लोगों ने कब्जाकर भवन तान दिये लेकिन इसकी सुध खेल मंत्री ने ली और कॉलेज की बाउंड्री बोल करवाकर इसकी शेष भूमि सुरक्षित करवाई। अब फिर से मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया ने इसकी सुध ली है और जो कदम आप उठाने बाली हैं वह मील का पत्थर साबित होगा। मसलन स्कूल शिक्षा विभाग से फिजिकल कॉलेज को अब खेल एवम युवा कल्याण विभाग अपने आधिपत्य में लेने जा रहा है। यदि ऐसा हुआ तो शिवपुरी के बीच बसे फिजिकल कॉलेज को नये पंख लग जाएंगे और डूबते को तिनका नहीं बल्कि बड़ा सहारा मिल जाएगा।
'फिजिकल कॉलेज, शिवपुरी का आधिपत्य स्कूल शिक्षा विभाग से, खेल और युवा कल्याण विभाग को सौंपने के संबंध में आज भोपाल में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुई। बैठक में श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, खेल और युवा कल्याण विभाग, श्रीमती रश्मि अरुण शमी, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग एवं श्री रवि कुमार गुप्ता एडीजी एवं डायरेक्टर खेल और युवा कल्याण विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थिति रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें