शिवपुरी। कृषकों के लिये सरकार तरह तरह से गुलाट लगाकर उन्हें रिझाती है की किसान खुश बने रहें, इधर कृषि उपज मंडी के कर्णधारों की लापरवाही के नतीजे में शिवपुरी की पिपरसमा कृषि मंडी में कृषकों की फसल की करीब 10 हजार बोरी टॉर्च की रोशनी में तोली ओर फिर ट्रकों में लोड की जा रही हैं। पॉवर कट के नतीजे में यहां रोज शाम 7 बजे से बिजली कट हो जाती है जो घण्टों नहीं आती नतीजे में अंधेरा पसरा रहता है। ऐसा नहीं कि मंडी में जनरेटर नहीं है जनरेटर तो है लेकिन उसमें तेल नहीं डलवाया जाता जिससे वह अंधकार से मुँह छुपाय खड़ा रहता है। जब उक्त सम्बन्ध में मंडी सचिब से बात की तो फोन नहीं उठाया गया। धमाका की कलेक्टर अक्षय सिंह एवम एसडीएम गणेश जायसवाल से अपील है कि कृपया इस मामले का ठोस हल निकालें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें