Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: प्राइवेट स्कूल संचालक आपस मे भिड़े, यूनियन अध्यक्ष पर तकरार, कल राजकुमार तो आज अशोक ठाकुर बने अध्यक्ष

मंगलवार, 12 अप्रैल 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर के प्राइवेट स्कूल संचालक आपस में उलझ बैठे हैं। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद को लेकर आमने-सामने हो गए हैं। यह दावा हम इसलिए कर रहे हैं कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की तरफ से बीते रोज राजकुमार शर्मा को जिलाध्यक्ष घोषित किए जाने का समाचार जारी हुआ था और आज उन्होंने भोपाल से जारी पदाधिकारियों का एक पत्र भी सामने लाया है। जबकि आज दूसरी तरफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष के लिए अशोक ठाकुर ने अपने कई साथियों के साथ अध्यक्ष बनने के बाद खुशी जाहिर करते हुए फोटो और जानकारी मीडिया के बीच जारी की है। इस संबंध में जब हमने राजकुमार शर्मा के अध्यक्ष बनने का समाचार जारी करने को लेकर स्कूल संचालक गोपिन्द्र जैन से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हमने विधिवत रूप से चुनाव संपन्न कराए और राजकुमार शर्मा को उसमें अध्यक्ष चुना है। उनका नियुक्ति पत्र भी भोपाल से जारी हुआ है। यानी कि राजकुमार शर्मा के अध्यक्ष बनने का दावा आज भी कायम है और इधर दूसरी तरफ एसपीएस स्कूल के संचालक अशोक ठाकुर ने कहा है कि भोपाल से आए पदाधिकारियों ने कल हुए चुनाव को निरस्त करते हुए आज सर्वसम्मति से उन्हें  प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का अध्यक्ष चुन लिया है। कुल मिलाकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बीच तकरार सामने आ गई है और स्कूल संचालक, यूनियन के अध्यक्ष के पद को लेकर आमने सामने आ गए हैं। अशोक ठाकुर ने कहा कि भोपाल के सभी पदाधिकारियों ने ही शिवपुरी आकर चुनाव सम्पन्न करवाये हैं और नियुक्ति पत्र जल्द ही जारी होगा। 
आज अशोक ठाकुर के अध्यक्ष बनने की यह है खबर
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अशोक ठाकुर, संचालकों ने दी बधाइयां 
शिवपुरी के राघवेंद्र नगर स्थित गुरूनानक स्कूल में मंगलवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल दीक्षित, संभागीय अध्यक्ष संतोष उपाध्याय, संभागीय उपाध्यक्ष रंधावा मौजूद रहे  मुरैना प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष शर्मा एवं प्रइवेट स्कूल एसोसिएशन शिवपुरी के मेंबर्सएवं स्कूल डायरेक्टर गुरूनानक स्कूल से महिपाल अरोरा, इनोवेटिव स्कूल से विनोद शर्मा, हैप्पीडेज स्कूल से गीता दीवान मौजूद रहे। 
बैठक में एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने नए अध्यक्ष के रूप में एसपीएस स्कूल के संचालक अशोक ठाकुर को सर्वसहमति से चुना। अशोक ठाकुर के अध्यक्ष बनने पर सभी स्कूल संचालकों ने फूलमाला, शॉल, श्रीफल से सम्मान कर बधाई दी। इस मौके पर एसडीएम स्कूल के संचालक अजय राज सक्सेना, सेंट बेनेडिक्ट स्कूल संचालक फादर जोसेज, शीतला हाई स्कूल के संचालक निशांत भार्गव, लाल बहादुर स्कूल के संचालक गणपति, बाल कल्याण स्कूल संचालक एनएस राघवेंद्र, सुभाचंद्र बोस पब्लिक स्कूल के विनोद शर्मा,  हैप्पीडेज स्कूल संचालक गीता दीवान, ईस्टर्न हाईट स्कूल संचालक सुबोध अरोरा, स्वामी विवेकानंद स्कूल संचालक धीरज शर्मा, पं. नेहरू हा.से. स्कूल एलके अवस्थी, विद्या निकेतन हाईस्कूल शिवपुरी से प्रद्युम्नसिंह यादव, शिव शक्ति कॉन्वेंट से धीरेंद्रसिंह, जय मां लॉर्ड पब्लिक स्कूल से पूरन धाकड़, जीनियर हाईस्टस पब्लिक स्कूल से जयरमन वर्मा, एंजिल स्कूल से विकास शुक्ला, शांति शिक्षा निकेतन स्कूल से देवेंद्र यादव, ज्ञानस्थली एकेडमी से अरविंद यादव, होलीरन पब्लिक स्कूल से अनिल ठाकुर, इंडियन हाई कॉन्वेंट स्कूल से ललित, मॉर्डन लाइफ स्कूल से देवेंद्रसिंह, बाल भारती निकेतन शिवपुरी से राकेश कुमार वर्मा, राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल से सीपी, सरस्वतीज्ञान मंदिर शिवपुरी से राधा मोहन श्रीवास्तव, गीता ज्ञान मंदिर हाई स्कूल से शशि भूषण गौड़, ज्ञान प्रभात स्कूल मनियर से दीपक शर्मा, एसएसडी एक्सीलेंस स्कूल से सोवरनसिंह धाकड, सुशील मांटेश्वरी स्कूल से सुरेंद्र, बाल शिक्षा निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल से आशीष जैन, गणेश विद्या मंदिर से हेमंत, शांति निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल कोलारस से मनोज शर्मा, ब्राईट कैरियर स्कूल से राजेश मित्तल, गीता पब्लिक हाईस्कूल कोलारस से वासित खान, चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल से कादर अली, संजीव कॉन्वेंट स्कूल से कुलदीप सक्सेना, न्यू संजीवन कॉन्वेंट से संजय सक्सेना, शिवम कॉन्वेंट से अशो​क तिवारी, लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल से नवीन सक्सेना, ज्ञानोदय हाईस्कूल कोलारस से शिवम शर्मा, लक्ष्य स्कूल शिवपुरी से सौरभ शर्मा, जैक एंड जिल स्कूल से जहारसिंह, वेदांत स्कूल से गौरव, व्यास स्कूल से संदीप व्यास, रितु पब्लिक स्कूल से अशोकसिंह रावत, रूव्रिक्स हाई स्कूल खतौरा से आरती यादव, खतौरा पब्लिक स्कूल से रामजी श्रीवास्त, शिवम कॉन्वेंट स्कूल से अशो​क तिवारी, सुशील मांटेश्वरी स्कूल से सुधीर चावला, रतन पब्लिक स्कूल से गौरव जैन, मेट पब्लिक स्कूल सतनबाड़ा से तबरीज कुर्रेशी, डीपीएस दिनारा पब्लिक स्कूल से जेपी चौधरी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129