शिवपुरी। नगर के वार्ड 32 के इलाके के लोग भीषण गर्मी में जलसंकट से जूझ रहे हैं। कमलागंज थीम रोड की पट्टी पर राठौर गली से बड़े पुल और उसके पिछले इलाके में बीते 10 दिन से भीषण जल संकट है। यहां मड़ीखेड़ा की लाइन नहीं बिछाई गई जबकि तीन वार्ड को जल सप्लाई वाला नलकूप खराब पड़े होने से जल संकट गहरा गया है। हेमंत छर्च वाले, डॉक्टर विजय खन्ना ने श्रीमंत यशोधराजे सिंधिया को पत्र लिखकर मड़ीखेड़ा की लाइन बिछाने या चिलोद की टँकी से लाइन जुड़वाकर जल संकट से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें