शिवपुरी, 23 अप्रैल 2022। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र डाकबंगला उपकेन्द्र से निकलने वाले संपूर्ण फीडर पर 24 अप्रैल को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र डाकबंगला उपकेन्द्र के बंद रहने से प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक 11 के.व्ही.विवेकानंद फीडर, खुड़ा फीडर, कोर्ट फीडर, हॉस्पीटल फीडर, कमलागंज फीडर, जलमंदिर फीडर, न्यू ब्लॉक फीडर एवं आसपास इत्यादि प्रभावित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें