Responsive Ad Slot

Latest

latest

तत्काल वितरित हुए 67 आयुष्मान कार्ड और 11 हेल्थआईडी

शनिवार, 23 अप्रैल 2022

/ by Vipin Shukla Mama
पिछोर स्वास्थ्य मेले में चौदह सौ रोगियों का हुआ उपचार
शिवपुरी 23 अप्रैल 2022। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछोर विकासखण्ड में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षैत्रों से पहुंचे चौदह सौ रोगियों का उपचार हुआ । मेले में 67 लोंगो के आयुष्मान कार्ड और 11 व्यक्तियों की हेल्थआईडी बनाई गई।  स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ स्थानीय विधायक केपी सिंह, सांसद प्रतिनिधि पूनम राजौरिया, सांसद प्रतिनिधि रामकृष्ण पाराशर धुआंधार सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछोर के उत्कृष्ट विघालय में स्वास्थ्य मेले का आयोजन गरिमामई महौल में हुआ। 
मेले में उपस्थित आम जन को संबोधित करते हुए विधायक केपी सिंह  ने कहा कि शासन की मंशा है कि मंहगी स्वास्थ्य सुविधाएं निशुल्क आम जन तक पहुंचे। आज शासकीय अस्पतालों में सभी प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध हो रही है उनका लाभ उठाएं। विधायक ने उपस्थित जन समुदाय से आयुष्मान कार्ड बनबाने की अपील स्वास्थ्य मेले के माध्यम से की। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेले का महत्व बताते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने कहा कि शासन की मंशा आमजन को घर के पास मल्टी स्पेशयल्टी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। आज इस शिविर में वह सारे विषय विशेषज्ञ आएं हैं जिन्हें परीक्षण कराने 100 किलोमीटर दूर जाना पडता था। डॉ जैन ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले  में विशेषज्ञ चिकित्सकों के उपचार के अलावा निशुल्क पैथलॉजी जांच, निशुल्क दवाएं, आयुषमान कार्ड, हेल्थआईडी, विकलांग प्रमाण पत्र, टी.बी. कुष्ठ, अस्था की जांच, स्तनपान सलाह, परिवार नियोजन परामर्श, गुप्त रोगों पर परामर्श, एडस परामर्श, प्रदान किया जा रहा है। इसका लाभ सबको उठाना चाहिए। 
स्वास्थ्य मेले में अनुविभागीय अधिकारी पिछोर श्री जेपी गुप्ता, एसडीओपी पिछोर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रोहित भदकारिया, आरबीएसके कोर्डिनेटर अखिलेश शर्मा, नगर निरीक्षक पुलिस सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
किस रोग के कितने मिल मरीज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में नान कम्यूनीकेवल डिसीज हायपर टेंशन टाईबिटीज के रोगियों की संख्या 64, स्त्री रोग से पीडित 156, नाक कान गले रोग से पीडित 25, मानसिंक रोगी 18, कुष्ठ रोग के संभावित 02 रोगी नए चिन्हित कर दवा दी गई।  स्वास्थ्य मेले में टीबी रोग से पीडित 02, शिशु रोग से ग्रसित 25, नेत्र रोग से पीडित 240,   मलेरिया की जांच 86 रोगियों की कर उपचार किया गया। त्वचा रोग से पीडित 53, दंत रोग के 18, अस्था से पीडित 01 सहित सामन्य बीमारियों से ग्रसित 203 रोगियों ने विभिन्न प्रकार की जांच कराकर निशुल्क दवाएं मिली
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में  आयुर्वेद  पद्धति से 18 होम्योपैथी के 14 रोगियों ने परीक्षण कराकर उपचार प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य मेले में  177 लोगों का ब्लड टेस्ट कर तत्काल रिपोर्ट प्रदान की गई। स्वास्थ्य मेले में 28 महिला पुरूषों को परामर्शदाताओं ने स्वास्थ्य परामर्श देने का कार्य किया। 
यह विशेषज्ञ आये स्वास्थ्य मेले में
डॉ संकल्प जैन टीबी रोग , डॉ सुरेश पिप्पल मेडीसिन, डॉ विवेक जैन नेत्र रोग, डॉ  ओपी शर्मा अस्थिरोग, डॉ योगेन्द्र रघुवंशी मानसिक रोग, डॉ गरिमा सिंह दंत रोग, डॉ विनोद गोलिया शिशु रोग, सतेन्द्र शर्मा कुष्ठ रोग, डॉ कोक सिंह उच्चाडिया फिजियो थैरेपिस्ट, श्री रंजीत सिंह आडियोलाजिस्ट आदि चिकित्सक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129