शिवपुरी। देश मे महंगाई ने आम लोगों की कमरतोड़कर रख दी है। मिडिल क्लास की सांसें अटक गई हैं। बीते दस दिन से लगातार बढ़ते पेट्रोल के दाम से शिवपुरी में पेट्रोल 116 रुपये लीटर जा पहुंचा है। खाने के तेल से लेकर किराना और लगभग प्रत्येक वस्तु मेंहँगी हो गई है। नतीजे में SDPI आज हल्ला बोल धरना देने जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें