शिवपुरी। नगर में बाइक के साथ-साथ अब एक्टिवा चोर भी सक्रिय हो गए हैं। बीते कुछ दिनों से एक्टिवा चोरों के निशाने पर आ गई है। बीते रोज शाम को 5 बजे नवग्रह मंदिर से एक डॉक्टर की एक्टिवा चोरी चली गई। गनीमत यह रही कि डॉक्टर रवि गोयल (निवासी संजय लॉज के सामने) ने पारिवारिक मित्र राहुल गर्ग को समय रहते जानकारी दी, उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर को कमलागंज इलाके से पकड़कर एक्टिवा बरामद कर ली। इस मामले की जानकारी फिजिकल पुलिस को दे दी गई। जो युवक एक्टिवा चुरा कर ले गया था वह नशे में टल्ली रहने का आदी है और उसने डॉक्टर की एक्टिवा चुराने से पहले उनकी एक्टिवा के पास खड़ी हुई दो अन्य स्कूटर के ताले तोड़ने की कोशिश की थी लेकिन कामयाब नहीं हुआ और जब डॉक्टर के एक्टिवा को चुराने की कोशिश की तो उसकी लॉटरी लग गई और उसने पैर से एक्टिवा का ताला तोड़ा और उसे चुराकर ले गया। राहुल गर्ग ने बताया कि डॉ रवि गोयल की पत्नी डॉ स्मिता गोयल बीती शाम 5 बजे नवग्रह मंदिर के पास एक मरीज को देखने के लिए गई थी। उन्होंने स्कूटर लॉक लगाकर बाहर खड़ा कर दिया था लेकिन जब डॉक्टर बाहर आई तो स्कूटर नदारद था। उन्होंने इस बात की सुचना राहुल को दी, राहुल ने पुलिस को जानकारी दी और सीसीटीवी कैमरे की तलाश की तो उसमें साफ नजर आया कि एक युवक स्कूटर को चुराने की कोशिश कर रहा था। दो एक्टिवा के लॉक नहीं टूटे तब उसने तीसरे स्कूटर का लॉक तोड़ कर उसे चुरा लिया।
देखिये कैसे तोड़ा ताला
पुलिस पता कर खरीदता कोन है ?
लोगों के अनुसार उक्त युवक नशे में साफ नजर आ रहा था। इसलिये यह तय है कि वह नशे के लिये एक्टीबा चुरा रहा था। आखिर यह वाहन नगर में खरीदता कौन है ?
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें