शिवपुरी। आप लोग जरा अलर्ट रहिये बच्चे उम्र को छकाकर बड़े काम कर रहे हैं। जरा उन पर निगाह रखिये। रविवार को ऐसे ही 3 बच्चे 12-13 साल के ट्रेफिक प्रभारी रणवीर यादव को स्कूटर पर फ्रराटे भरते मिले। दोस्तों के साथ मिले स्कूटर चालक बालक को रोककर पूछताछ की और जीप में बैठाकर घर छोड़ने गए तो उसकी माँ ने कहा कि वह तो रोटीबना रही थीं। सोचा यह अंदर कमरे में है पर बच्चा कब स्कूटी लेकर चला गया पता ही नहीं चला। बच्चे की गलती पर क्रोधित माँ ने ट्रेफिक प्रभारी यादव से यहां तक कह दिया कि इन तीनों को अंदर बन्द कर दो। हालांकि यादव मुस्कुराते हुए उन्हें समझाइश देकर आये की इनकी उम्र छोटी है और सड़क पर वाहन चलाते कोई दुर्घटना घटित हो सकती है। आजकल दुर्घटना अधिक हो रही हैं। इसके बाद वे लौटकर आये। दरअसल आज स्कूटर चला रहे 3 नाबालिग बच्चों को गुरुद्वारा चौराहे पर जब यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव द्वारा रोका गया तो उन्होंने बताया कि उसका नाम फलां फलां है। उम्र 12 वर्ष है मेरे पिताजी का नाम यह है जो खेड़ापति कॉलोनी शिवपुरी में रहते है। जिसके बाद यातायात प्रभारी ने उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाया और उन्हें खेड़ापति कॉलोनी उनके घर उनकी माताजी को सुपुर्द करने गए व समझाइश दी कि बच्चों को गाड़ी ना दें क्योंकि छोटे बच्चे कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें