दून में ऊर्जा वर्कशॉप का सफलतापूर्वक 1 सप्ताह पूर्ण
शिवपुरी। जिले के प्रतिष्ठित दून पब्लिक स्कूल में बच्चों को पुन: स्कूली शिक्षा से जोड़ने व उनमें आई निराशा व आलस को दूर करने के लिए ऊर्जा वर्कशॉप का आयोजन 4 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है । आज 1 सप्ताह पूर्ण होने के बाद बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस सप्ताह जहां विद्यार्थी स्केलेटन (नर कंकाल) के द्वारा अपने शरीर के विभिन्न अंगों को समझ रहे हैं वहीं प्लानेट रहस्य, कलर व्हील, मड प्रिंट ब्रश स्ट्रोक, कोडिंग, पब्लिक स्पीकिंग सहित विभिन्न स्किल बेस्ड क्लासेज के माध्यम से अपने को आने वाले कल के लिए तैयार कर रहे हैं । दून स्कूल की संचालिका डॉ खुशी खान ने बताया कि ये वर्कशॉप निश्चित रूप से विद्यार्थियों को एक बार फिर से स्कूली शिक्षा से जोड़ने में सहायक होगी और बच्चे पुन: अपनी उर्जा को प्राप्त कर पाएंगे ।इस वर्कशॉप में दून का स्टाफ पूरी तन्मयता के साथ बच्चों को ट्रेनिंग दे रहा है। वर्कशॉप की कुछ झलकियां

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें