छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने श्री राम नवमी पर छिंदवाड़ा में आज शोभा यात्रा निकाली। इसी दौरान बड़ा हादसा हो गया है। जब शोभायात्रा एक ब्रिज के नीचे से होकर निकल रही थी उसी दौरान का लोहे का डंडा ऊपर बिजली के तार से जा टकराया जिससे चिंगारी के साथ जोरदार ब्लॉक हुआ। इससे जिस वाहन में कांग्रेसी सवार थे उनमें से पांच झुलस गए। गंभीर रूप से घायल एक कांग्रेसी को रायपुर इलाज के लिए भेजा गया है। इस बड़े हादसे को लेकर अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि कांग्रेस कमेटी के आलाकमान कमलनाथ ने पूरे प्रदेश में रामनवमी पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए थे इस दौरान रामलीला और राम के बखान के साथ शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इसी कड़ी में छिंदवाड़ा में यह आयोजन किया गया था। कांग्रेस ने रामनवमी के साथ-साथ 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर भी हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के पाठ आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें