शिवपुरी। नोएडा सेक्टर 3 गौर सिटी स्टेडियम में 8 और 9 अप्रैल को हुई मिक्स मार्सल आर्ट्स प्रतियोगिता में शिवपुरी के खिलाड़ियों ने जीते 4 गोल्ड 1 सिल्वर इस प्रतियोगिता में देख विदेश से लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे सूरज ओझा , सचिन शर्मा , नितिन धाकड़ , अमर सिंह , ने गोल्ड मैडल औऱ शुभम केवट ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया ये सभी खिलाड़ियों शिवपुरी के वीरा फाइट क्लब में कोच बलवीर रावत के नेतृत्व में ट्रेनिंग करते हैं और मिक्स मार्सल आर्ट्स जैसे खतरनाक खेलो में शिवपुरी का नाम रोशन कर रहे हैं । आप की जानकारी के लिए बता दे कि मिक्स मार्सल आर्ट्स आज दुनिया का सबसे बड़ा खेल बन चुका है इस खेल में कुश्ती बॉक्सकिंग कटारे सभी मार्सल आर्ट्स खेलो को मिला कर बनाया गया हैं इस खेल को इंडिया में टाइगर श्रॉफ द्वरा बड़े स्तर पर कराया जाता हैं शिवपुरी के सभी खिलाड़ियों का लाइव प्रशारण किया गया जो आप amature contandor series you tube पर देख सकते हो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें