सीनियर ने जूनियर के स्वागत में फ्रेशर पार्टी का किया आयोजन
सतनवाड़ा। यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी परिषद में 2022 में प्रवेश लिए छात्रों के स्वागत में 2021 बेच के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। पार्टी की शुरुआत तिलक समारोह से की गई जिसके बाद माननीय डायरेक्टर डॉ. राकेश सिंघाई सर एवं अन्न प्रोफेसरों द्वारा दीप प्रज्वलित किया एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
जिसके उपरांत डॉ. सिंघाई सर के द्वारा छात्रों को कैरियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया ।उन्होंने कहा " एक श्रेष्ठ विद्यार्थी तभी बन सकता है जब वह हर विषय को सीखने के लिए उत्सुक हो तुम्हारी उत्सुकता ही तुम्हें श्रेष्ठ विद्यार्थी बनाएगी" । सीनियर बैच के छात्रों ने जूनियर्स के लिए विभिन्न नृत्य गायन तथा अन्य कार्यक्रम का प्रदर्शन किया इसके बाद जूनियर्स ने रैंप वॉक करते हुए अपना परिचय डायरेक्टर सर फैकल्टी मेंबर्स एवं सीनियर्स के समक्ष रखा एवं अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए नृत्य, स्टैंड अप कॉमेडी , शायरी और गायन का प्रदर्शन किया अंत में मिस्टर एंड मिस फ्रेशर के लिए कुछ छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया एवं डायरेक्टर सर द्वारा उनसे पूछा गया "अगर आप मिस्टर एंड मिस फ्रेशर बनते हैं तो अपने कॉलेज के लिए क्या करेंगे " छात्रों ने अपने अनुसार बड़ी मनमोहक उत्तर दिए । जूनियर में से अयान उल्ला सिद्दीकी मिस्टर एवं दृष्टि गुप्ता मिस फ्रेशर 2022 के रूप में चयनित किए गए । इस कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर आशिमा पांडे (डिपार्टमेंट ह्यूमनएटी) द्वारा प्रोफेसर डॉ राकेश सिंघई सर के सहयोग और मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें