शिवपुरी। दुर्गाष्टमी के अवसर पर शनिवार को जिले के विभिन्न प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में नवाचार करते हुए स्वसहायता समूहों एवं शिक्षकों के द्वारा हलवा, पूरी, सब्जी खिलाकर छात्राओं का कन्या पूजन किया।
जिला पंचायत में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की प्रभारी अधिकारी सीमा उपाध्याय ने बताया कि शिवपुरी जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में आज स्वसहायता समूह एवं टीचरों द्वारा हलवा पूरी सब्जी छात्रों को खिलाकर कन्या पूजन किया गया। कन्या पूजन कार्यक्रम संपन्न कराने वाले शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में जनपद शिक्षा केंद्र खनियाधाना अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय विजरावन, ग्राम बूदौन राजापुर में सोनिया सहायता समूह, माध्यमिक विद्यालय बामोरकला, माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर, शासकीय माध्यमिक विद्यालय अकाझिरी, प्राथमिक विद्यालय सेसई, माध्यमिक विद्यालय माधोनगर, प्राथमिक विद्यालय दुमेला करोंदी, सिरसोद मंडल स्कूल, शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बारोद, माध्यमिक विद्यालय जौराई शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें