शिवपुरी। खेलो से युवाओं के जीवन मे अनुशासन व नेतृत्व क्षमता का होता है विकास। विधायक कप के पुरस्कार वितरण के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपने उदबोधन में कहा। प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे जी सिंधिया के मार्गदर्शन मैं पूरे प्रदेश मे विधानसभा स्तर पर विधायक कप का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे शिवपुरी में विधायक कप 6 दिवसीय फुटबॉल लीगप्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालक एवं बालिका वर्ग में प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला तात्याटोपे खेल प्रांगण पोलोग्राउंड में आयोजित किया गया। फाइनल मुकाबले में बालिका वर्ग में आयशर अकादमी ने जीत दर्ज की। बालक वर्ग में डी.एस.वाय.डब्ल्यू. ने पेनाल्टी शूट आउट मैं बापू अकादमी को 3-2 से हराया। बालिका वर्ग में कु. कृष्णा रावत को गोल्डन बूट का खिताब मिला। फाइनल मुकाबले के पुरुस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मैडल से सम्मानित किया गया। बालक वर्ग में बेस्ट गोलकीपर श्री रविन्द्र रावत, बेस्ट डिफेण्डर कुणाल पाराशर, बेस्ट स्कोरर भरत जाटव एवं सद्दाम खान बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट रहे। इस अवसर पर शिवपुरी कलेक्टर अक्षय सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, एडीएम उमेश शुक्ल, जिला खेल अधिकारी के.के. खरे , फिजिकल कॉलेज शिवपुरी के प्राचार्य श्री जगदीश मकवाना सहित खेल विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ियों सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें