भुसावल। दुनिया में नेक इंसानों की कमी नहीं है। ऐसे ही एक सख्स रामभरोसी जी निवासी भुसावल हैं। जिन्होंने अपना 1 करोड़ कीमत वाला भवन समाज के नाम करने का एलान कर डाला है। इसी घर मे जन्मे ओर परिवार रहा अब समाजहित के काज इस भवन में हुआ करेंगे। उन्होंने बताया कि उनके पिता सामाजिक कार्य मे सलग्न रहते थे। उन्हीं को आदर्श मानते हुए हमने अपना भवन समाज को देने का मन बनाया है। वे कहते हैं कि उनके एक बेटे आईएएस जबकि दूसरे व्यवसाई हैं। इसलिये परिवार ने मेरे इस कदम की सराहना की। उनका यह भी कहना है कि सांमजिक कुरीतियों को दूर करने, चेतना लाने के उद्देश्य से उन्होंने यह कदम उठाया है। देश भर में उनकी सराहना की जा रही है। शिवपुरी मध्यप्रदेश निवासी भानु अग्रवंशी ने लिखा कि 'यदि इस प्रकार के सामाजिक दान ,मदद,सहायता के कार्यों को अधिक प्रचारित,प्रसारित किया जाये तो मुझे विश्वास है कि अन्य शहरों एवम अन्य समाजों में भी इस प्रकार के दानदाता आगे आ सकते हैं । रामभरोसी जी को धन्यवाद ,शुभकामनाओं के साथ।'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें