भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी द्वारा माधव चौक पर शीतल प्याऊ का शुभारम्भ
शिवपुरी। बाजार आने वाले शहर के नागरिक, ग्रामीण और आमजन के लिए जनहित में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी द्वारा एक बार पुनः निःशुल्क जलसेवा के रूप शीतल जल प्याऊ की स्थापना शहर के मध्य माधवचौक पर की गई। जहाँ संस्था अध्यक्ष संजीव जैन और इस प्याऊ शुभारम्भ के मुख्य अतिथि परिषद के वरिष्ठ सदस्य मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री प्रहलाद भारती ने संयुक्त रूप से किया। श्री प्रहलाद भारती जी ने कहा गर्मियों में पानी पिलाना पुण्य का कार्य है। समाज सेवी संस्थाओं को इस तरह के सेवा भावी कार्य करते रहना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक संतोष गोयल ने बताया कि भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी द्वारा ग्रीष्म कालीन समय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतल जल प्याऊ माधव चौक पर लगाई गई है। वही मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष श्री युगल गर्ग ने बताया आज समय की मांग भी है और सेवा भावी संस्थाओ का यह अनुकरणीय कार्य सदैवप्रेरणादायी प्रदान करने वाला है इससे एक ओर जहां आमजन को पीने का ठंडा शीतल जल मिलेगा तो वही आमजन को बाजार में पीने के पानी के लिए परेशान नही होना पड़ेगा। कार्यक्रम उपरांत सभी को मिठाई वितरण की गई। शाखा सचिव गणेश धाकड़ , शाखा कोषाध्यक्ष सुकेश मित्तल जी ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर परिषद के वरिष्ठ सदस्य श्रीमति स्नेहलता शर्मा जी डॉ राजेंद्र गुप्ता जी , श्री वीरेन्द्र शर्मा जी, डॉ रीता गुप्ता श्री राजेश सिंघल जी , श्री विजय जैन जी , श्री गोपाल अग्रवाल, श्री अरविंद गोयल ,श्री हेमंत ओझा जी, श्री अशोक अग्रवाल जी, श्री उमेश मित्तल,तरुण अग्रवाल, श्री संदीप वसिष्ठ जी, श्री रीतेश जैन रोमी जी, डॉ व्ही सी गोयल जी , डॉ मानबहादुर राजपूत जी,श्री नवीन मलिक जी, हरिशरण गुप्ता जी , श्री महेन्द्र मित्तल, श्री विपिन जैन जी , श्री पुनीत भांडावत जी , श्री सुरेश महाजन जी , श्री आलोक श्रीवास्तव जी, मौजूद रहे। इस प्याऊ का शुभारंभ करते हुए संस्था पदाधिकारी व सदस्यों ने शीतल जल ग्रहण कर स्वयं इसका जल ग्रहण किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें