मक्खी, प्लास्टिक उपयोग, गन्दगी, कचरे आदि मिला तो किये चालान
- ताली दोनों हाथ से बजाने नपा ने कसी कमर
- सुधर जाइये नपा के साथ कीजिये नगर को साफ स्वक्ष बनाने की कोशिश
शिवपुरी। नगर को साफ स्वक्ष बनाने की जिमेदारी लोगों और दुकानदारों की भी है। नपा वाट्सअप नम्बर जारी कर अभियान स्तर पर नगर की सफाई में जुटी है। वह रौद्र रूप में भी आ गई है, जो लोग या दुकानदार गन्दगी फैलाते मिलेंगे उनके चालान किये जायेंगे। बीती शाम खुद सीएमओ शैलेश अवस्थी टीम के साथ नगर में निकल पड़े। कार्रवाई का आगाज कलेक्टर कार्यालय से किया गया फिर बाजार से माधव चौक के बड़े व्यवसायी कपिल जूस से लेकर बंसल लस्सी के चालान ठोक डाले। मक्खियों की भारी मौजूदगी के बीच जूस लस्सी का विक्रय होता मिला तो अमानक पॉलीथिन आदि के चलते चालान हुए। सीएमओ अवस्थी ने धमाका को बताया कि नगर की स्वच्छता व्यवस्था में सहयोग नहीं करने वालों को नगर पालिका परिषद शिवपुरी के कर्मचारियों द्वारा लगातार समझाइस दी जा रही है। किंतु ऐसे भी लोग हैं, जो गंदगी फैलानेअमानक प्लास्टिक का उपयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई दिनांक 4/4/2022 को की।
कलेक्ट्रेट से चली मुहिम
सीएमओ श्री शैलेश अवस्थी स्वयं मैदान में उतरे और स्वच्छता, प्लास्टिक, गन्दगी तथा अतिक्रमण की मौके पर समीक्षा करते हुए चालानी कार्रवाई की गई। प्रशासक एवं कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में इसकी शुरुआत कलेक्टर कार्यालय के पास संचालित जैन टी सेंटर का स्वच्छता के लिए 2000 रू, प्लास्टिक के लिए
2000 रू, अतिक्रमण करने के विरुद्ध 3000 रू यानि कुल 7000 रू का चालान किया गया। इसके बाद अशोक राठौर का 2500 रू, नीरज राठौर 1000 रू,पुरूषोत्तम राठौर 500 रू, जैन साहब जीवाजी मार्केट 500 रू, बंसल लस्सी माधव चौक 2000 रू, कपिल जूस सेंटर 500 रू का चालान स्वच्छता और अमानक प्लास्टिक को जप्त कर लिया गया। श्री अवस्थी नेआसपास के दुकानदारों तथा आम जनता को इस अवसर पर स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। नगर पालिका द्वारा की गई इस कार्रवाईयों का लाभआमजन को स्वास्थ्य लाभ के रुप में मिलने की उम्मीद नगर वासियों में बढ़ने लगी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें