शिवपुरी। ग्राम सकलपुर जनपद पंचायत शिवपुरी में जलाभिषेक कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय जल सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आयुक्त ग्वालियर संभाग श्री आशीष सक्सेना जी, कलेक्टर शिवपुरी श्री अक्षय सिंह जी , पुलिस अधीक्षक राजेश चन्देल, सीईओ जिला पंचायत उमराव मरावी सहित जिले व संभाग के अन्य अधिकारी व बडी संख्या में महिलाओं व ग्रामीण जनों की सहभागितारही। जल यात्रा निकली गई, पुष्कर धरोहर समृद्धि योजना के तहत तालाब रेनोवेशन सकलपुर का कार्य प्रारंभ किया गया। पुष्कर धरोहर समृद्धि योजना के तहत जिले की 616 जल सरंचनाओं जो विगत कई वर्षों से क्षतिग्रस्त होने के कारण अनुपयोगी थीं, रिपेयर व रिनोवेशन के प्रकरण तैयार कर उपयोगी बनाया जा रहा है। प्रत्येक सरंचना काउपयोग कर्ता समूह तैयार कर ,सिंचाई क्षमता वृद्धि, मछली पालन अथवा सिंघडा उत्पादन हेतु समूह को दिया जाना है, जिससे समूह के सदस्यों को आर्थिक लाभ मिल सके। अमृत सरोवर योजना के तहत जिले में 120 नवीन तालाब बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें से 77 स्थलों का चिन्हांकन किया जा चुका है। दिनाँक 10 अप्रेल तक शत प्रतिशत तालाबों का चिन्हांकन पूर्ण कर, कार्य प्रारंभ किया जाने का लक्ष्य रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें