शिवपुरी। नगर में टीडीएस द्वारा निखिल चौकसे के नेतृत्व में चलाए जा रहे रक्तदान महादान अभियान अंतर्गत टीडीएस के सदस्य दिलीप शिधोरे जी के सुपुत्र श्री शुभम शिधोरे ने आज जन्म दिन के उपलक्ष में रक्तदान किया। टीडीएस ग्रुप के रक्तदान कार्य से प्रेरित होकर आज जिला अस्पताल में पहुंचकर शुभम ने रक्तदान किया। इस मौके पर शुभम के उत्साहवर्धन के लिए टीडीएस परिवार के सदस्य निखिल चौकसे और राजेन्द्र डंगवाल उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें