शिवपुरी। शिवपुरी झांसी फोरलेन स्थित अमोला घाटी पर एक हिरण घायल अवस्था में है। राहगीरों ने बताया कि अमोला घाटी पर हिरण घायल है तुरंत हैल्प भेजें, वन अधिकारियों का फोन नहीं लग रहा है। किसी वाहन से घायल हो गया है। घाट उतरते लैफ्ट साईड में किनारे मौजूद है। धमाका को जानकारी मिली तो तत्काल वन सीसीएफ निमामा जी को वीडियो जानकारी दे दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें