शिवपुरी। सतनवाड़ा थाना पुलिस ने वन टीम के साथ आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे डाला। सरकारी भूमि पर कब्जा जमाए पास्को एक्ट के आरोपी के अतिक्रमण को जमीदोंज कर डाला।
थाना प्रभारी अरविंद छारी ने बताया कि थाना सतनवाडा के अपराध क्रमांक 10/२२ u/s 377 ipc 3/4 पास्को एक्ट के आरोपी जसवंत आदिवासी पुत्र मेहरावान निवासी ऐरावन ने वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रखा था। उसने एक पक्का मकान व आधा बीघा जमीन कब्जे में ले रखी थी। जिसको वन विभाग ने रविवार को सतनवाड़ा पुलिस के सहयोग से हटा डाला। मौके पर हितेची कार्रवाई को अंजाम देते नजर आ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें