शिवपुरी। नगर के कई इलाकों में नगर पालिका ने सार्वजनिक सोचालयों का निर्माण करवाया है लेकिन सुविधाओं और देखरेख के अभाव में इनका उपयोग नहीं हो रहा। नतीजे में लोग जिनमें मातृ शक्ति भी शामिल है वह भी खुले में लोटा पार्टी करने को मजबूर हैं। हम कुछ तस्वीर लेकर आये हैं।
शक्तिपुरम खुडा की आखन देखी
शिवपुरी की नगर पालिका परिषद की स्वास्थ्य शाखा को स्वयं उपचार की आवश्यकता है। वार्ड क्रमांक 2 खुड़ा स्थित वीटीपी स्कूल का खेल मैदान खुले में शौच के लिए सर्वाधिक उपयुक्त स्थान है। लगभग चार-पांच वर्ष पूर्व नगर पालिका द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था किंतु उक्त शौचालय में पानी सफाई की व्यवस्था ना होने से नागरिक खुले में शौच करने को मजबूर हैं। एडवोकेट विजय तिवारी ने बताया कि लाखों रुपए खर्च कर बनाया गया सार्वजनिक शौचालय सूअरों का ठिकाना बन कर रह गया है। शहर की अव्यवस्था को सिद्ध करती हुई कुछ तस्वीरें।
वर्मा कॉलोनी में भी हर सुबह लोटा पार्टी
नगर की वर्मा कॉलोनी धर्मकांटे के पास भी लोग खुले में लोटा पार्टी करने मजबूर हैं। मुकेश त्यागी ने बताया कि नपा सीएमओ किसी का कॉलरिसीव नहीं करते। कितनी शिकायतें लंबित पड़ी हुई है। जीता जागता उदाहरण स्वच्छ भारत अभियान को आईना दिखा रहा है। इसके तहत शिवपुरी जिले में भी करोड़ों रुपया बर्बाद किया गया है अधिकारियों की बंदरबांट के चलते खुले में शौच जाने वालों की तादाद में आज भी कमी नहीं आई है।

जिला मुख्यालय के ये हालात,सुना है शिवपुरी में तो अभियान चल रहा है,ऐसे ही बनेगा क्या शिवपुरी स्वच्छ। विचारणीय।
जवाब देंहटाएंआखिर जिम्मेदार मौन क्यों
इसीलिए 52 जिलों में 44वे नंबर पर आकर शिवपुरी की नाक कटी है
जवाब देंहटाएं