Responsive Ad Slot

Latest

latest

'नमन' ने 'मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में कुछ परिवर्तन के लिये लिखा सीएम सहित श्रीमंत को पत्र'

रविवार, 3 अप्रैल 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी निवासी नमन शर्मा ने म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी को मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में कुछ परिवर्तन लाने हेतु पत्र लिखा है। 
                         पत्र
प्रति ,
 श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय
  म.प्र. शासन
  भोपाल
माननीय मुख्यमंत्री जी , 
                               आपके द्वारा मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत मेधावी विद्यार्थी को छात्रवृत्ती प्रदान की जाती है परन्तु कुछ विद्यार्थी एसे भी होते है जो कक्षा 12वी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी इस योजना का लाभ नही ले पाते। ऐसे विद्यार्थी जो कॉलेज फीस भरने में अक्षम है, उन्हें कॉलेज की भारी भरकम फीस भरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। माननीय, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अन्तर्गत बी.टैक, बी.ई, एम.बी.बी.एस करने वाले छात्रों को सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज में एडमीशन पाने के बाद छात्रवृत्ती दी जाती है परन्तु लॉ करने वाले छात्रों को केवल एन.एल.यू या सरकारी कॉलेज में एडमीशन पाने पर ही छात्रवृत्ती दी जाती है। निजी क्षेत्र के केवल इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के बीटेक/बीई पाठ्यक्रम एवं चिकित्‍सा महाविद्यालयों के एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिये योजना नियमानुसार लागू हैं। शेष निजी क्षेत्र के महाविद्यालयों में संचालित शेष पाठ्यक्रमों के लिेये यह योजना लागू नही हैं। ऐसे में यह विद्यार्थी जो 12वी में अच्छा प्रदर्शन करके किसी प्राइवेट कॉलेज से लॉ (विधि) करते है, वे इस योजना का लाभ नही उठा पाते। ऐसे विद्यार्थीयों को छात्रवृत्ती की काफी जरूरत होती हैं क्योंकी कॉलेज की तरफ से भी किसी प्रकार की आर्थिक सहायता प्रदान नही की जाती। आर्थिक स्थिती खराब होने के कारण कई विद्यार्थीयों की कॉलेज छोडने तक की नौबत आ जाती है। ऐसे कई विद्यार्थी पात्रता की शर्ते पूरी करने के बावजूद भी सिर्फ प्राईवेट कॉलेज में एडमिशन लेने के कारण इस योजना का लाभ नही उठा पाते। माननीय, ऐसे विद्यार्थीयों की मदद करना अति आवश्यक है।  बी.टैक , एम.बी.बी.एस की तरह लॉ भी एक प्रोफेशनल कोर्स है इसलिए प्राइवेट कॉलेज से लॉ करने वाले विद्यार्थी भी मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ती पाने के योग्य है। योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के प्रतिभाशाली और मेधावी छात्रों को करियर के आशाजनक अवसर प्रदान करना है। प्राइवेट कॉलेज से अध्ययन कर रहे विद्यार्थीयों को भी मध्य प्रदेश सरकार से आर्थिक मदद मिलनी चाहिए जिससे वे भी बिना किसी परेशानी के अपने सपने साकार कर सकें एवं परिवार की आर्थिक समस्या उनके करियर मे बाधा न बने। वे भी मध्य प्रदेश की सन्तान है , उनके उज्वल भविष्य के लिए उन्हें भी सहायता प्रदान की जाए।
                  अतः आपसे निवेदन है कि एसे विद्यार्थी जो 12वी में अच्छा प्रदर्शन करके मध्य प्रदेश के प्राईवेट कॉलेज से लॉ करते है उन्हें भी मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ती प्रदान की जाए जिससे मध्य प्रदेश के कई मेधावी विद्यार्थी इस योजना से वंचित न रह सके । 
धन्यवाद
नमन शर्मा
शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129