Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका: स्वच्छता सर्वेक्षण में फिसड्डी शिवपुरी प्रदेश की लिस्ट में 44 नंबर पर रेड लाइट जोन में

रविवार, 3 अप्रैल 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। प्रदेश भर में स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है। शिवपुरी को भी इंदौर की तर्ज पर नंबर वन लाने की कवायद की जा रही है। सफाई पर लाखों रुपए फुके जा रहे हैं, नित नए प्रयोग करने का दावा किया जा रहा है। नगर पालिका की 600 से ज्यादा सफाई टीम दावा है कि सफाई में जुटी हुई है। जनता के हिसाब से शहर में साफ सफाई हो इसके लिए कलेक्टर अक्षय सिंह की पहल पर नगर पालिका ने एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी कर दिया है। कुल मिलाकर शहर को स्वच्छता की कसौटी पर खरा उतरने की कवायद के बीच फीडबैक ठीक से नहीं भर पा रहा है। आलम यह है कि सरकारी महकमे के अधिकारी और कर्मचारियों को भी फीडबैक में झोंक दिया गया यहां तक की स्कूलों के बच्चों को भी ऐप डाउनलोड करवा कर स्वच्छता सर्वेक्षण में फीडबैक देने के लिए इस्तेमाल किया गया। नगर पालिका ने तो पूरी टीम को ठेका ही दे रखा है कि वे जनता के बीच जाए और स्वच्छता का फीडबैक भरवाए लेकिन हकीकत इससे परे है और फीडबैक नहीं भर पा रहा है। नतीजा यह है कि प्रदेश की 3 अप्रैल को जारी सूची में शिवपुरी 44 वें नंबर के साथ फिसड्डी स्थान पर है। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि ही नगर पालिका के अधिकारी भले ही यह दावा करते हो कि शहर साफ एवं स्वच्छ है लेकिन यह केवल वीआईपी इलाके या दिखाई देने वाली सड़कों तक ही सीमित है। हालत यह है कि 39 वार्डों के भीतरी इलाकों में बेशुमार गंदगी जमा है। कचरे के ढेर लगे हुए हैं। बांनगी देखनी हो तो नगर पालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी के बंगले से चंद कदम की दूरी पर रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर ही तिकोनिया पार्क से निकला कचरा नगरपालिका की टीम को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है। शहर की पॉश विवेकानंद कॉलोनी की बात करें तो यहां की नालियां कचरे से भरी हुई हैं और सफाई कर्मी 3 दिन से लापता हैं। यह हाल तो पॉश कॉलोनी विवेकानंद का है जबकि जिन इलाकों में आम इंसान की कोई सुनने वाला नहीं है वहां के हाल और भी ज्यादा बुरे हैं। शहर के जागरूक लोगों का कहना है कि स्वच्छता के सर्वेक्षण में नंबर हासिल करने के लिए केवल इतने भर से काम नहीं चलेगा नगरीय निकाय को नये संसाधन जुटाने होंगे और बरसों पुराने खटारा ट्रैक्टर और दम तोड़ रही जैसीबी जैसी मशीनों को बदलना होगा और बेड़े में नए ट्रैक्टर और ट्रॉलीओं सहित ऐसे संसाधन जोड़ने होंगे जो इंदौर के सपने देखने के लायक हो, वरना सारी कवायद बेकार है। आप खुद देखिए इस लिस्ट में ज़ही रेड जोन में नजर आ रहा है।
आप अपना फीडबैक इस तरह दीजिये।
सिटिज़न फीडबैक की निकाय वार स्थिति दिनांक: 3 अप्रैल 2022
फीडबैक करने के 4 तरीके
1. सिटीजन फीडबैक की वेब लिंक : https://ss-cf.sbmurban.org/#/feedback
-
2. Vote for Your City App Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ss2021vfc
-
3. Swachhata App Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ichangemycity.swachhbharat
-
4. My GovApp Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=in.mygov.mobile

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129