शिवपुरी। दिन में तीन रूप बदलने वाली चमत्कारी मां बलारी की महिमा निराली है। चैत्र नवरात्रि पर सदियों से यहां मेला भरता है। लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र माता बलारी के मंदिर पर पैदल, पेड़े भरकर, वाहनों से लोग दर्शनों को जाते हैं। पंचमी से यहां भारी भीड़ होती है जो सप्तमी को परवान चढ़ती है। यही वजह है कि नेशनल पार्क प्रबन्धन ने नगर की सामाजिक संस्थाओं से आगे आने कहा है। उनका कहना है कि आप सभी को यह जानकारी देते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि हर वर्ष की भांति इस बार भी बलारपुर में बलारी माता के मेले का आयोजन दिनांक 6, 7, 8 अप्रैल को जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। इस बार का यह मेला अपने आप में खास इसीलिए भी है क्योंकि इस बार मेले को और अधिक व्यवस्थित करने का प्रयास है। यह केवल प्रशासन के द्वारा संभव नहीं है इसीलिए मेले को सुगमता से संचालित करने के लिए समाजसेवियों और व्यापारियों तथा अन्य लोगों का भी सहयोग अपेक्षित है जो भी व्यक्ति इस भव्य मेले में सहयोग करना चाहे वह हमसे संपर्क कर सकते हैं। अनिल सोनी (Asst director national park) मोबाइल नम्बर 9074243247

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें