शिवपुरी। प्राचीन ऐतिहासिक बलारपुर माता का मेला चैत्र नवरात्र में पंचमी से सप्तमी तक जोरदार ढंग से आयोजित किया जाता है। कोरोना के चलते यह ठीक से आयोजित नहीं हो सका था लेकिन इस बार जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। आज 2 अप्रैल से नवरात्र आरम्भ होते ही श्रद्धालु बलारपुर मां के दर्शनों को पहुंचने लगे हैं। यही वजह है कि 3 दिन में दूसरी बार एसडीएम गणेश जायसवाल जंगल पहुंचे ओर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ बीती शाम कलेक्टर अक्षय सिंह एवंं एसपी राजेश चन्देल
भी मौजूद रहे। जंगल मे विराजी मां दिन में तीन रूप बदलती हैं। भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। इसलिये कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश सिंह चंदेल एवं एडीएम गणेश जायसवाल के साथ अन्य अधिकारियों ने मां बलारी के दर्शन किए।
डीजे, बलि पर पूर्णतः रोक
मेले में दुकानें लगेंगी, धर्म आयोजन होंगे, नेजे चढ़ेंगे। भंडारे आयोजित किये जा सकेंगे। महिलाओं के लिये पहली बार रस्ते में टॉयलेट बनेंगे। डॉक्ट्ररों की टीम तैनात रहेगी। यह सब कलेक्टर अक्षय की मंशानुरूप एसडीएम गणेश जायसवाल पहले हुई बैठक में मौका मुआयना कर फाइनल कर चुके हैं। सिर्फ जंगल में वन्य जीव परेशान न हों इसलिये डीजे पर पूरी तरह रोक रहेगी। ढोलक,
हारमोनियम, मंजीरे का उपयोग किया जा सकेगा। इसी तरह पशु बलि पर पूरी तरह रोक रहेगी। बलि और डीजे का उपयोग किया तो कानूनी कार्रवाई होगी।
कलेक्टर अक्षय का कोई सानी नहीं
जिले के कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल और अब एसडीएम गणेश जयसवाल की तिकड़ी ने जिले में धर्म ही नहीं बल्कि प्रत्येक मामले में समय पूर्व निर्णय लेकर लोगों के दिल जीतने का काम किया है। बलारपुर मेले की महत्ता को समझकर लाखों श्रद्धालुओं की भावना के अनुरूप कलेक्टर ने पूर्व तैयारियां करवाने डिप्टी डायरेक्टर पार्क अनिल सोनी व एसडीएम जायसवाल को मौके पर भेज दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें