शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे शिवपुरी ने हिन्दू नव संवत्सर 2079 हर्षोल्लास से मनाया गया। माधव चौक पर आयोजित इस शुभ अवसर पर शाखा सदस्यो द्वारा सभी नागरिकों को चन्दन का टीका लगाया गया तथा शर्बत वितरण किया गया।इस पुनीत कार्य मे शाखा की मातृ शक्ति ने भी सहभागिता की। सभी उपस्थित शाखा के सदस्यों ने एक दूसरों को गले मिलकर नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में शाखा के अधिकांश सदस्यों ने उपस्थित हो कर अपनी सहभागिता दी इसके साथ साथ प्रांतीय अध्यक्ष श्री युगल गर्गऔर शिवपुरी शाखा के पदाधिकारी ने भी शाखा के इस कार्यक्रम में आ कर अपनी सहभागिता दी। इस अवसर पर योगेश अग्रवाल, नवीन गुप्ता,नीरज जैन, ईजी के बी चतुर्वेदी, सुरेश बंसल, हरिओम अग्रवाल, कपिल भाटिया, शैलेश विरमानी, संजेश अग्रवाल, श्याम सिंघल, संदीप अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, चंद्र मोहन नागपाल, संजीव सलूजा, अशोक जैन,श्रीमति पूनम भाटिया,श्रीमति रेणू अग्रवाल, श्रीमति रेणू गोयल, श्रीमति नुपुर गोयल, श्रीमति किरण अग्रवाल श्री मति रितु नागपाल श्रीमतिमधु जैन आदि सदस्यो ने सहभागिता दी। सभी उपस्थित सहभागिताओं का अभिनंदन तथा आभार।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें